हिमाचल ने खरीदी 20 एंबुलेंस, 26 और जल्द

 शिमला  —प्रदेश हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार राज्य सरकार ने 20 नई एंबुलेंस खरीद ली है और 26 एंबुलेंस शीघ्र ही खरीदी जाएगी। यह जानकारी राज्य सरकार ने शपथपत्र के माध्यम से अदालत को दी। अदालत को यह भी बताया गया कि सौ नई एंबुलेंस को खरीदने के लिए ई-टेंडर आमंत्रित किए गए है। मुख्य न्यायधीश सूर्यकांत और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने जनहित में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य और मिशन डायरेक्टर को आदेश दिए कि वह शपथ पत्र के माध्यम से 102/108 एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा संबंधी नियमों को शपथपत्र के माध्यम से अदालत के समक्ष रखा जाए। अपने पिछले आदेशों के तहत प्रदेश हाई कोर्ट ने सचिव स्वास्थ्य को आदेश दिए कि वह प्रदेश में खटारा एंबुलेंस को तुरंत प्रभाव से बदलने बारे केंद्रीय सरकार से मामला उठाए और सुनिश्चित करे कि इनकी जगह नई एंबुलेंस चलाई जाए। खंडपीठ ने स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिए थे कि वह सभी नेशनल हाई वे और स्टेट हाई वे पर पेट्रोलिंग के लिए आपातकालीन वाहन उपलब्ध करवाए।