होली महोत्सव विजेता फ्लाइंग क्लब बीड़ को सम्मान

पालमपुर —शहीद कैप्टन विक्रम बतरा मैदान में  प्रेस क्लब इलेवन तथा एसडीएम इलेवन  के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इसमें पालमपुर प्रशासन ने पत्रकार यूनियन को सात विकेट से हराकर मैच जीता।दोनों  टीमों के बीच खेले गए इस दोस्ताना मैच में पालमपुर पत्रकार यूनियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसमें पालमपुर यूनियन की तरफ  से बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पत्रकार यूनियन ने 15 ओवर में 76 रन जोड़े, जिसमें अमीर बेदी और नवीन पठानिया ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।  पालमपुर प्रशासन की तरफ से शुरुआती बल्लेबाज पालमपुर पुलिस थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह और उपमंडल उपअधिकारी पंकज शर्मा रहे, लेकिन दोनों की तरफ से पारी को मजबूती न मिली और जल्दी ही आउट हो गए। पालमपुर उपमंडल प्रशासन के पंकज शर्मा ने अपनी टीम के लिए एक रन जोड़ा, जबकि पालमपुर पुलिस थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह शून्य रन पर आउट हो गए। पालमपुर पत्रकार यूनियन की तरफ से राघव ने तीन विकेट लिए, लेकिन पालमपुर प्रशासन की तरफ से रन की बौछार नहीं रुकी और पालमपुर प्रशासन ने सात विकेट से यह मैच जीत लिया। पालमपुर प्रशासन की ओर से पंकज कुमार ने धुआंधार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 56 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। पंकज को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जी के लिए मैन ऑफ  दि मैच घोषित किया गया। प्रेस की टीम में नवीन पठानिया, संजीव बाघला, मनोज कुमार, राघव शर्मा, साहिल, शेव्य ठाकुर, हिमांशु गुलेरिया, आदित्य सूद, अरुण राणा, सुरिंद्र मोहन, अमीर बेदी, सुधीर सलोत्रा, कमल जम्वाल और प्रशासन की तरफ एसडीएम पंकज शर्मा, भूपिंद्र ठाकुर, राजन शर्मा, शैंकी शर्मा, पंकज कुमार, पंकज दीक्षित, बीन कुमार, राजेश, अनुज, मनोज, विकास, हैप्पी, मंजूर अहमद व सन्नी शर्मा शामिल हुए। इससे पूर्व एसडीएम पंकज ने होली महोत्सव क्रिकेट टीम विजेता फ्लाइंग क्लब बीड़ को ट्रॉफी और 31000 रुपए की इनाम राशि तथा आरसीबी कांगड़ा को रनरअप की ट्रॉफी और 21000 नकद रुपए इनाम दिया गया। इसके अलावा होली क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ  दी मैच तथा मैन ऑफ  सीरीज  बीड़ की टीम के राघव धवन को दिया गया।