138 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी में भी तेजी

By: Apr 15th, 2019 4:41 pm

मुंबई -शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन तेजी के साथ बंद हुआ है। बीएसई सूचकांक 138.73 अंकों की तेजी के साथ 38,905 के स्तर पर बंद हुआ है।नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.90 अंकों की तेजी के साथ 11,690.35 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार की तेजी से सबसे ज्यादा फायदा पीसी जूलर्स और स्पाइसजेट को मिला है। सोमवार के कारोबार में पीसी जूलर्स के शेयरों में 14 का उछाल देखने को मिला है, जबकि स्पाइसजेट के शेयर 9 पर्सेंट तक बढ़े हैं। इससे पहले सुबह बीएसई सेंसेक्स 38.43 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 38,805.54 के स्तर पर खुला था। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक में 23.55 अंकों की मजबूती देखी गई थी। स्पाइसजेट और पीसी जूलर्स के अलावा टाटा मोटर्स, टीसीएस, हीरो मोटर्स, एचसीएल, बजाज ऑटो, एनटीपीसी और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिली है।  खासतौर पर मारुति को छोड़कर ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में अधिक उछाल देखने को मिला है। हालांकि ऐक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंकों के शेयरों में गिरावट आई है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App