21 प्रवासी बच्चों को बांटी कापियां-किताबें

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

कुल्लू—प्रयास फाउंडेशन संस्था भुंतर व कारसेवा दल कुल्लू सामाजिक कार्यों में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। सामाजिक सरोकार में हर व्यक्ति को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि समाज में जरूरतमंदों की सहायता हो सके। इस क्षेत्र में प्रयास संस्था व कार सेवादल बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हंै। शनिवार को प्रयास संस्था व कार सेवादल द्वारा साझा रूप से पिरड़ी में प्रवासी मजदूरों के 21 बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई। पहली से दसवीं कक्षा के गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री के तौर पर किताबें,  कापियां, पेन, बैग व अन्य सारी सामग्री वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि कुल्लू कारसेवा दल पिछले साल से इन बच्चों को फ्री ट्यूशन दे रहा है। इस दौरान कार सेवादल कुल्लू ने 17 प्रवासी बच्चों को स्कूलों में अपने खर्चे से एडमिशन करवाई। प्रयास संस्था के संयोजक सुरेश गोयल व कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप ने पाठ्य सामाग्री बांटते हुए बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने को भी प्रेरित किया। उपस्थित प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षा का महत्त्व भी समझाया। गौर रहे एक वर्ष से कारसेवा दल उन 22 प्रवासी परिवार के बच्चों में शिक्षा की लौ जगा रहा है, जो पिरड़ी में उस स्थान पर रहते हैं, जहां कुल्लू शहर का पूरा कूड़ा फेंका जाता था, लेकिन हाई कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद यहां से यह कूड़ा डंपिंग सेंटर उठ रहा है। इस मौके पर प्रयास संस्था के मुख्य संयोजक सुरेश गोयल ने बताया कि संस्था आने वाले समय में और बच्चों को भी पाठ्य सामग्री मुहैया करवाएगी।  इस मौके पर संस्था के संयोजक सुरेश गोयल, सहसंयोजक जीवन प्रकाश, अश्विनी सोहल, भूपेंद्र बन्याल तथा कारसेवा दल के मुख्य संयोजक मनदीप व उनके सहयोगी सदस्य राम प्रसाद शर्मा, राजिंद्र, अमित शर्मा, दुनीचंद, हिमानी कश्यप सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App