25 हजार श्रद्धालुओं ने किया पावन पिंडी का दीदार

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

चिंतपूर्णी—धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार के दिन 25 हजार श्रद्धालुओं ने माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाई और मां की पावन पिंडी का दीदार किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने रात दो बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिए थे। रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं को पुराने बस स्टैंड पर दर्शन पर्ची के जरिए ही माता रानी के दर्शनों को भेजा जा रहा था। मां के भक्तों को कड़कती धूप में तीन से चार घंटे दर्शनों के लिए लग रहे थे। कई श्रद्धालुओं का आरोप था कि मंदिर में व्यवस्था मां भरोसे ही चल रही है और न्यास श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल नहीं रख रहा है, जिस कारण उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, मंदिर अधिकारी जीवन कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध किए गए थे। 25 हजार श्रदालु रविवार को माता रानी के दरबार में पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि भीड़ प्रबंधन को लेकर व्यवस्था की पुनः समीक्षा की गई है। वहीं, मंदिर की सह आयुक्त व अंब की एसडीएम एस तारूल रबिश ने चिंतपूर्णी में व्यवस्था बिगाडऩे वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था खराब करने वाले खुद सुधर जाएं वरना कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App