30 बच्‍चों को बांटी फ्री किताबें

कुल्लू –टीचर होम कमेटी सरवरी कुल्लू ने डोनेट-ए-बुक अभियान के तहत गरीब बच्चों को किताबें बांटीं।   वर्ल्ड बुक डे पर उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर टीचर होम कमेटी ने उपायुक्त यूनुस के हाथों 30 बच्चों को किताबें बांटीं। गत वर्षों से  टीचर होम कमेटी ने  गरीब, असहाय बच्चे, जो किताबें नहीं ले सकते हैं, उन्हें निःशुल्क किताबें बांटने का बीड़ा उठाया है। कमेटी की इस सराहनीय पहल की उपायुक्त कुल्लू ने भी खूब प्रशंसा की।  बता दें कि नौवीं से लेकर जमा दो कक्षा के छात्र-छात्राओं को कमेटी ने किताबें बांटीं। 30 के करीब बच्चे अपने अध्यापकों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और किताबें लीं। बच्चों ने भी टीचर होम कमेटी का धन्यवाद किया है। बता दें कि कुछ समय पहले टीचर होम कमेटी ने शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों  से उन बच्चों की रिपोर्ट मांगी गई थी, जो गरीब हैं और किताबें नहीं खरीद सकते हैं। मंगलवार को विश्व बुक डे के उपलक्ष्य पर कुछ स्कूलों के 30 बच्चे ही उपायुक्त कार्यालय किताबें लेने के लिए पहुंचे। टीचर होम कमेटी के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा ने कहा कि अभी भी जिन गरीब बच्चों को किताबों की जरूरत होगी, तो वे टीचर होम में आकर ले जा सकते हंै। इस मौके पर शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग के प्रधानाचार्य हंस राज आचार्य, टीचर होम कमेटी के सचिव करतार ठाकुर, बुक बैंक कार्डिनेटर कुलदीप शर्मा, मनोहर लाल, राजेश, सुनील, विशाल, विद्या नेगी, आशा डोगरा आदि शिक्षक भी मौजूद रहे। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि टीचर होम कमेटी का यह सराहनीय कार्य है।