34 शिक्षकों को नवाचारी का दर्जा

By: Apr 11th, 2019 12:15 am

सरकारी स्कूलों में केंद्र की सामाजिक संस्था ने सर्वे के दौरान किया सिलेक्ट, शिक्षा विभाग को भी पसंद आए सुझाव

शिमला – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान ने नई पहल की है। नवाचारी शिक्षकों के सुझाव पर अब स्कूलों में पहली से पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ाया जाएगा। दरअसल केंद्र की एक सामाजिक संस्था ने हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर सर्वे करवाया था। इस सर्वे के दौरान शिक्षकों के साथ चर्चा की गई थी। वहीं बिना बजट खर्च किए शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सकता है, इस पर सुझाव लिए गए थे। केंद्र सरकार की संस्था ने हजारों शिक्षकों से लिखित में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर सुझाव लिए थे। उन शिक्षकों में से हिमाचल के 34 शिक्षकों का चयन हुआ है। खास बात यह है कि भारत सरकार से इन शिक्षकों को सम्मान भी दिलाया जा चुका है। प्रदेश के शिक्षा विभाग को भी 34 शिक्षकों के सुझाव काफी पसंद आए हैं। यही वजह है कि उक्त शिक्षकों के सुझाव के साथ संस्था की ओर से बुकलेट छापी गई है। इस बुकलेट की हार्ड कापी शिक्षा विभाग हर स्कूल तक पहुंचाएगा। वहीं विभाग की ओर से निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं कि उक्त शिक्षकोें के सुझाव के मद्देनजर ही कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ाया जाए। विभागीय जानकारी के अनुसार ये शिक्षक अब शिक्षकों की ट्रेनिंग में उन्हें प्रशिक्षण भी देंगे, नवाचार के नए आइडिया बताएंगे। इस दौरान हर जिले में शिक्षकों को बताया जाएगा कि कम बजट खर्च  कर भी कैसे हम प्राइमरी शिक्षा में गुणवत्ता ला सकते हैं। प्रदेश के नवाचारी 34 शिक्षकों के अनुसार सरकारी स्कूलों में सबसे पहले छात्रों को प्रार्थना सभा में ईमानदारी बॉक्स के विषय और महत्त्व के बारे में बताना चाहिए। छात्रों और शिक्षकों में संवाद अच्छा रहे, इसके लिए खाली समय में शिक्षक व छात्रों को पुरानी व नई चीजों से कुछ ऐसी वस्तुएं बनानी चाहिएं, जिससे कि दोनों के बीच अच्छा रिस्ता भी बन सके और छात्रों को भी इस काम में मजा आ सके। बता दें कि नवाचारी शिक्षकों ने जो सुझाव लिखित में दिए हैं, उन सभी योजनाओं पर वे सरकारी स्कूलों में छात्रों के साथ फं्रेडली तरीके से पढ़ा भी रहे हैं।

हिमाचल के ये टीचर शामिल

सीना कुमारी मंडी, आदेश कुमार ऊना, सुनीता चौहान शिमला, कनिका मल्होत्रा शिमला, जितेंद्र रंजना शिमला, नीमा शर्मा सोलन, दुल्ला राम शिमला, कुंदन लाल, कांता कुमारी मंडी, तिलक प्रवीन शिमला, चमन लाल सिरमौर, मीरा देवी शिमला, सुनील कुमार शिमला, छेवांग उरगियाल लाहुल-स्पीति, वेद प्रकाश शिमला, विजय कुमार कांगड़ा, दिनेश सूद सिरमौर, श्याम लाल सिरमौर, दौलत राम मंडी, रचना शर्मा मंडी, नंद किशोर मंडी, राम कलि नेगी शिमला, अर्चना शर्मा शिमला, नूप राम मंडी, जोगिंद्र पाल सिरमौर, सपन कुमार कांगड़ा, चंद्र मोहन शिमला, कविता कुमारी शिमला, युगल किशोर शिमला, अमित कुमार सिरमौर, अंजना गुप्ता शिमला, मुरारी लाल शर्मा मंडी, पूजा देवी बिलासपुर, दमयंती शर्मा शिमला का नाम शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App