400 नहीं, 500 रुपए मिले मेडिकल भत्ता

By: Apr 17th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—राज्य विद्युत पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर की मासिक बैठक में लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई। विश्वकर्मा मंदिर डियारा सेक्टर में इंजीनियर बीआर भाटिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रोशन लाल ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। बैठक में एसोसिएशन के महासचिव बंसी राम ठाकुर ने घुमारवीं में 24 मार्च को राज्य कार्यकारिणी की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में रछपाल सिंह, रूप लाल राठौर, सुखराम भारद्वाज, होशियार सिंह व घुमारवीं से आए गुरदेव कौशल ने घुमारवीं में हुई बैठक को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक सभी सर्वसम्मति से रोशन लाल ठाकुर को विद्युत पेंशनर्ज एसोसिएशन का वरिष्ठ उपप्रधान बनाया गया तथा प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि पुरानी कार्यकारिणी ही कार्य करती रहेगी। बैठक में पेंशनर्ज ने सरकार से मांग की कि 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 5,10 व 15 प्रतिशत को मूल वेतन में समायोजित किया जाए, गे्रड-पे वर्ष 2012 क जगह जनवरी, 2006 से दिया जाए, मेडिकल भत्ता 400 रुपए की जगह 500 रुपए किया जाए, साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। बैठक में तुलसी राम, सुराम, सीता राम ठाकुर, सुरजन सिंह, रोशन लाल ठाकुर, सुखराम भारद्वाज, विपिन कुंदी, ईश्वरी सिंह, कर्म चंद, धर्मपाल, छोटा राम, बेसरिया राम, अमरू राम, सुरेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार, रोशन लाल, महिंद्र कुमार, किशन लाल व मेहर सिंह सहित अन्य ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App