70 हजार करोड़ लावारिस

By: Apr 27th, 2019 12:08 am

पोस्ट ऑफिस-बैंकों में जमा कर; इंश्योरेंस खरीद भूले लोग, कोई लेने वाला नहीं

नई दिल्ली -जानकर हैरानी होगी कि विभिन्न संस्थाओं में 70 हजार करोड़ रुपए लावारिस पड़े हैं। इतनी बड़ी रकम का कोई दावेदार ही नहीं है। इसकी वजह यह है कि कई लोग शेयर खरीदकर, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स या बैंक खातों में जमा कर या फिर इंश्योरेंस खरीद कर भूल गए। दूसरी वजह यह है कि कई लोगों ने पैसे जमा करने शुरू किए, लेकिन मच्योरिटी तक निवेश बरकरार नहीं रख पाए। इसी तरह, कुछ लोगों की मौत हो गई और उनके परिवारों को जमा रकम की जानकारी ही नहीं है। इन परिस्थितियों में ही अलग-अलग जगहों पर जमा रकम को कोई दावेदार सामने ही नहीं आ रहा है। भारतीय सिर्फ एक कंपनी, पीयरलेस जनरल फाइनांस एंड इंवेस्टमेंट में पैसे निवेश कर भूल गए। 15 साल में उनके निवेश की रकम बढ़कर 1514 करोड़ रुपए हो चुकी है। 15 साल पहले कंपनी ने छोटे निवेशकों को डिपॉजिट सर्टिफिकेट्स बांटकर 1.49 करोड़ रुपए जुटाए थे। तब 51 फीसदी डिपॉजिट सर्टिफिकेट्स 2000 रुपए या इससे कम भाव पर जारी किए गए थे। कंपनी मामलों के मंत्रालय ने इसी सप्ताह बताया कि यह रकम अब सरकार के अधीन इंवेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड  में ट्रांसफर कर दी गई है। आईईपीएफ में सात सालों में लावारिस पड़ी कंपनियों के घोषित लाभांश और शेयर ट्रांसफर किए गए हैं। इस फंड में कुल 4138 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। इसके अलावा, यहां कंपनियों ने 21232.15 करोड़ रुपए मूल्य के 65.02 करोड़ शेयर भी जमा हैं। 24 जीवन बीमा कंपनियों के पास बीमाधारकों के 16000 करोड़ लावारिस पड़े हैं। इसका 70 फीसदी यानी कुल 10509 करोड़ रुपए सिर्फ एलआईसी के बीमाधारकों के है। यह आंकड़ा 31 मार्च, 2018 का ही है। वहीं, 24 गैर-जीवन बीमा कंपनियों के पास पड़े 848 करोड़ रुपए का कोई दावेदार नहीं है। देश के विभिन्न डाक घरों में जमा 9395 करोड़ के दावेदार सामने नहीं आ रहे हैं।

बैंकों में 20000 करोड़ का कोई मालिक नहीं

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (डीईए फंड) उन बैंक खातों पर कब्जा कर लेती है, जिन पर दस सालों तक कोई दावा नहीं करता। जून, 2018 तक ऐसे लावारिस पड़े बैंक अकाउंट्स से डीईए फंड को 19567 करोड़ रुपए मिल गए थे, जिनका कोई मालिक नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App