टेक्नीकल सर्विस यूनियन ने फहराया ध्वज
श्रीआनंदपुर साहिब – मजदूर दिवस पर टेक्नीकल सर्विस यूनियन के कार्यकर्ताओं के ओएस एचपी पीएसपीसीएल के जनरेशन सर्कल के दफ्तर के गेट के ऊपर फहराया गया झंडा। इस समय स्टेज पर बोलते हुए जोनल प्रधान पूर्व अध्यक्ष अमर जीत सिंह, रत्न सिंह जेई स्टेट कमेटी, जीके शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष जनरेशन सर्कल, प्रदीप कुमार शर्मा सर्कल अध्यक्ष, पिंकी सर्कल सचिव, धन्ना सिंह, बलवीर सिंह, गुरनाम सिंह इत्यादि ने कहा कि यह झंडे का लाल रंग की ऐसे ही नहीं पड़ा था, मजदूरों को अपनी न कुरबानियां देकर ही इसे लाल किया गया है। उन्होंने कहा कि आजकल की सरकारें मजदूरों का सब कुछ खत्म करने पर तुली हुई हैं। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि नई भर्ती बिलकुल बंद कर दी गई है। एक कर्मचारी से चार-चार लोगों का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की कर्मचारीयों को पे-स्केल, डीए की किश्तें, पे-बैंड, इनक्रीमेंट कोर्ट के द्वारा हुए फैसले के अनुसार भी नहीं दिया गया। इस मौके पर गुरदास राम, कश्मीर सिंह, सोमनाथ, कौशिक सिंह, परविन कुमार, शशी शर्मा, विपिन कुमार, तरनजीत सिंह, राज कपूर, विश्व सिंह, सोनू, तेजिंदर सिंह, जेई तेजिंदर सिंह, बलवीर सिंह के अलावा कई कर्मचारी मौजूद रहे।