ट्रक ने कुचले बाइक सवार, एक की मौत
ठाकुरद्वारा, इंदौरा, मीलवां -पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पंजाब के गांव तलवाड़ा जट्टा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया । इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप में घायल हो गया । थाना प्रभारी नंगलभुर ने बताया कि बुधवार सुबह बाइक पर दो युवक मुकेरियां से पठानकोट की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही तलवाडा जट्टा बाजार के पास पहुंचे तो मुकेरिया से जम्मू की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया । इसके चलते बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप में घायल हो गया जिसका इलाज पठानकोट के सरकारी हास्पिटल में चल रहा है । मृतक की पहचान आकाश पठानिया निवासी नमोली तलवाड़ा जिला होशियारपुर और घायल की पहचान विजय सिंह निवासी फतेहपुर थाना तलवाड़ा के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने दोस्त से मिलने के लिए पठानकोट आ रहे थे । मृतक इंजीनियरिंग और घायल विजय सिंह एमबीए का छात्र था । पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक नाजीर अहमद पुत्र अहदुल सलाम गांव तारजोया जिला बारामूला के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।