डंडों से पीटा बीडीसी सदस्य
घुमारवीं -घुमारवीं में बुधवार देर रात किसी बात को लेकर दो गुटों में आपस में लड़ाई हो गई। दोनों गुटों ने थाना घुमारवीं में शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाने में एक युवक ने शिकायत दी कि वह बीडीसी का सदस्य है। रात को वह अपने दोस्त को छोड़कर आ रहा था, तो कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोककर उससे लड़ाई शुरू कर दी। उसके साथ डंडे से मारपीट की। हमलावरों से उसके एक अन्य दोस्त ने छुड़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले नशे में थे। जबकि दूसरी ओर से शिकायत दर्ज करवाई कि वह तथा उसका भाई दुकान बंद करके जा रहे थे। तो दकडी चौक पर एक युवक मिल गया। तथा उन्होंने आगे छोड़ने के लिए कहा। जब वह गए तो वहां पर उपरोक्त युवक ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। उनके कपड़े फाड़ दिये। उन्होंने आरोप लगाया की उक्त व्यक्ति ने नशा कर रखा था। पुलिस ने दोनों कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधरए थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ओर से शिकायत आई है। जांच जारी है।