दो दुकानों के ताले तोड़ नकदी उड़ाई
बददी—औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत बसंती बाग मंे रविवार रात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ कर हजारों की नकदी व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार बद्दी-साई मार्ग पर बसंती बाग में साइबर कैफे के मालिक बली राम सुबह छह बजे अपनी दुकान खोलने आया तो देखा कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है व दुकान का शटर भी थोड़ा ऊपर उठा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो चोरों ने दुकान का गल्ला तोड़ा हुआ था व गल्ले में पडे़ 10 हजार रुपए गायब थे फिर उसने बाहर आकर देखा तो उसके साथ की दुकान कपिल मेडिकोज का भी ताला टूटा हुआ था । उसने इसकी सूचना दुकान के मालिक कपिल देव को दी व कपिल ने आकर देखा तो चोर उसका गल्ला ही उड़ाकर ले गए, जिसमें लगभग 15 हजार की नकदी थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व दोनों दुकानदारों के बयान दर्ज किए। कपिल मेडिकोज में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था व पुलिस साथ लगते क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। बड़ी हैरानी की बात है कि जिन दुकानों में चोरी हुई उसके कुछ फासलें पर एसबीआई का एटीएम है जहां हर समय सुरक्षा कर्मी तैनात रहता है लेकिल उसे भी इसकी भनक नहीं लगी, यही नहीं बद्दी-साई मार्ग पर हर थोड़े समय बाद पुलिस की गश्त रहती है परंतु चोरों ने इनकी आंख में भी धूल झौंक दी। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि अभी तक उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं है, अगर कोई ऐसी वारदात घटी है तो पुलिस जांच करेंगी।