पत्नी के अलावा इस एक्ट्रेस को बाइक पर घुमा चुके हैं अजय देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तबु इंडस्ट्री के जिगरी दोस्तों की जोड़ियों में से एक हैं. जल्द ये दोनों फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में साथ नजर आने वाले हैं. इसी फिल्म की प्रमोशन के लिए ये दोनों कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे हुए थे. यहां कपिल ने तबु की शादी की बात उठाई और एक ‘स्वयंवर’ अरेंज किया. इस स्वयंवर में हिस्सा लेने के लिए ऑडियंस में बैठे कुछ लड़के स्टेज पर आए और अपनी-अपनी खूबियां बताकर तबु को इंप्रेस करने की कोशिश करने लगे. एक कंटेस्टेंट ने कहा कि वह तबु को बाइक पर घुमाएगा. क्योंकि आजतक तो तबु गाड़ियों में ही घूमी होंगी. इस पर अजय ने कहा, ‘बाइक पर मैंने खूब घुमाया है. तू आगे बोल’. लड़कों के इंट्रोडक्शन का सिलसिला चलता रहा और तबु की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी. बता दें कि तबु कई बार ये बात बोल चुकी हैं कि अजय देवगन की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई. बस इसी वजह से कपिल ने मजाकिया तौर पर ये स्वयंवर करवाया और अजय देवगन को मौका दिया कि वह तबु के लिए लड़का चुनें. कपिल के साथ अजय देवगन की कम बोलने की आदत के बारे में भी चर्चा हुई. तबु ने कहा कि अजय कम बोलते हैं. इसलिए उन्होंने शादी भी देख समझ के वहां की जहां उन्हें कम बोलने की जरूरत पड़े. इसके अलावा तबु ने बताया कि कॉलेज में अजय लड़कियों के बीच खासे पॉपुलर थे. लड़कियां अजय देवगन पर जान छिड़कती थीं. बॉलीवुड में भी यही हाल था. अभी तबु बोल ही रही थीं कि अजय ने उन्हें रोकते हुए कपिल से कहा चलो आगे बढ़ते हैं.