पित्रोदा के बयान से सिख भावनाएंहुईं आहत
अमृतसर। दमदमी टकसाल के प्रमुख एवं संत समाज के प्रधान संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने रविवार को कहा कि पंजाब कांग्रेस नेता राजा वडि़ंग की ओर से हिंदुओं और सिखों के बीच नफऱत पैदा करने वाले बेतुके बयान और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रधान सैम पित्रोदा की तरफ से ‘1984 में जो हुआ सो हुआ’ बयान ने सिखों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। श्री खालसा ने कहा कि सिख जज़बातों को चोट पहुंचाने वाले कांग्रेसी नेताओं के ऐसे बयान इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि कांग्रेस की मानसिकता शुरू से ही सिखों के खिलाफ रही है।