प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए मंडी पहुंची एसपीजी की टीम
मंडी— लोकसभा संसदीय क्षेत्र मंडी में भाजपा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पड्डल रैली से अपने पक्ष में लहर बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री 10 मई को पड्डल से दहाड़ेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर एसपीजी की टीम ने मंगलवार का पड्डल मैदान व कांगनीधार का जायजा लिया। रैली में 900 के लगभग पुलिस कर्मचारी व अधिकारी ड़यूटी पर रहेंगे…