मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर दी बधाई

नयी दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। श्री मोदी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर बधाई। हम इस दिन अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धि को बहुत गर्व के साथ याद करते हैं।
उन्होंने कहा, “ हमारे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत की बदौलत मजबूत और सुरक्षित भारत की सुनिश्चितता बनी है। उम्मीद है कि हम राष्ट्रीय प्रगति के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पूर्व प्रदानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी और उनकी टीम ने 1998 में हुए परमाणु परीक्षण की सफलता में प्रमुख भूमिका निभायी थी। ऐसे महत्वपूर्ण दौर मेें हमारे वैज्ञानिकों पर अटल जी का अटूट विश्वास मूल्यवान साबित हुआ और इससे एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व भी सामने आया।