युवाओं को लील रहा नशा
देव गुलेरिया, योल कैंप
नशा न सिर्फ आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समय से पहले मौत को निमंत्रण देता है। आज काफी युवा नशे से ग्रस्त हैं। बेरोजगारी, मां-बाप की अनदेखी तथा सरकार का ड्रग माफिया पर नियंत्रण न होना आदि प्रमुख कारण हैं, जिनकी वजह से युवा नशे की ओर कदमताल कर रहे हैं। इस उग्र होती समस्या का हल जल्द से जल्द निकालना होगा। मां-बाप, समाज, गुरु, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाने होंगे तथा सही मार्गदर्शन कर युवाओं को इस कुरीति से बचाना होगा। सरकार को नशा माफिया पर लगाम लगानी होगी तथा ऐसे नशा तस्करों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए।