राहुल गांधी को लिखा खून से पत्र, न दें इस्तीफा
लखनऊ – लोकसभा चुनाव में शिकस्त के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने पर तुले राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के कई दिग्गज राहुल गांधी को मनाने में जुटे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने राहुल गांधी को अपने खून से लिखकर पत्र भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी करके राहुल गांधी से पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। कांग्रेस नेता शैलेंद्र तिवारी उर्फ बबलू ने लिखा है कि हम तमाम नौजवान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आपके नेतृत्व की जरूरत है।