सिंधिया के सामने फूटा किसान का गुस्सा- कर्ज वसूलने 3 बार आ चुकी पुलिस
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार भले ही घर-घर में ये प्रचार कर रही हो कि किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ हुआ है लेकिन जब उनके नुमांइदें जनता के बीच इस बात का गुणगान करते हैं तो जनता उन्हें सबक सिखाने से पीछे नहीं छूट रही. ऐसा ही एक वाकया गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में नजर आया जहां किसान ने कैमरे के सामने ही कर्ज माफी की पोल खोलकर रख दी. दरअसल, गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के करोद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा चल रही थी. वहां सिंधिया ने जैसे ही कर्ज माफी की बात की तो वहां एक किसान भड़क उठा. किसान ने वहां कैमरे के सामने ही बोलना शुरू कर दिया कि दो लाख रुपये की कर्ज माफी कहां हुई है? कर्ज वसूलने के लिए मेरे घर तीन बार पुलिस आ चुकी है. इतना सुनते ही वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता इस किसान को सिंधिया के पास ले गए. सिंधिया ने किसान को चुप रहने की नसीहत दी और कहा कि जब मौका दूंगा, तब बोलना. सिंधिया किसान को नीचे बैठाने लगे लेकिन किसान नीचे बैठने को तैयार ही नहीं था. बता दें कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बनते ही 10 दिन में वह 2 लाख रुपये तक का किसानों का कर्जा माफ कर देगी. अब 5 महीने बीतने के बाद भी किसानों की कर्ज माफी पर गफलत बनी हुई है.