अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल में जूडो-कराटे

By: May 29th, 2019 12:05 am

शिमला—अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव में चाहवानों को फोटोग्राफी और स्पोर्ट्स गतिविधियों में भी भाग लेने का सुनहरा मौका मिलेगा। 4 से 6 जून तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी उपायुक्त शिमला एवं अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश्वर गोयल ने दी। राजेश्वर गोयल ने कहा कि ग्रीष्मोत्सव के दौरान 4 से 6 जून तक वॉलीबाल, बैडमिंटन, जूडो, कराटे, टेबल टेनिस व ताइक्वांडो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ये सभी खेल प्रतियोगिताएं इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में आयोजित की जाएंगी। उन्होेंने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाडि़यों को 3 जून शाम 05.00 बजे तक इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बलिराम शर्मा से उनके मोबाइल नंबर 94180-30012 से प्राप्त की जा सकती है। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बलिराम शर्मा ने इस संबंध में कहा कि वालीबाल के विषय में वालीबाल प्रशिक्षक रविंद्रा बांशटू से मोबाइल नंबर 94183-55511, बैडमिंटन के विषय में बैडमिंटन प्रशिक्षक सन्नी पापटा से मोबाइल नंबर 94595-40140, जूडो के विषय में जूडो प्रशिक्षक उत्तम डॉड से मोबाइल नंबर 94184-85260, कराटे के विषय में कराटे प्रशिक्षक अजय ठाकुर से मोबाइल नंबर 91290-60009, टेबल टेनिस के विषय में टेबन टेनिस प्रशिक्षक मून चौधरी से मोबाइल नंबर 78319-74497 तथा ताइक्वांडो के विषय में ताइक्वांडो प्रशिक्षक अश्वनी कुमार से मोबाइल नंबर 94182-31170 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने खिलाडि़यों से आग्रह किया है कि इन खेलों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उपायुक्त शिमला एवं अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश्वर गोयल ने कहा कि ग्रीष्मोत्सव से पहले 2 जून को फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राजेश्वर गोयल ने कहा कि आयोजन समिति अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव को विविध आयाम प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि समिति अधिक से अधिक लोगों को उत्सव के साथ जोड़ने के लिए कार्यरत है और यह प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को ग्रीष्मोत्सव में संस्कृति की जानकारी के साथ-साथ जीवन को प्रभावित करने वाली विधाओं से रू-ब-रू करवाया जाए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। फोटोग्राफी भी ऐसा ही एक प्रयास है। उपायुक्त ने कहा कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 से 16 वर्ष तथा 18 वर्ष व इससे अधिक का आयु वर्ग निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के लिए ‘हेरिटेज ऑफ शिमला’ तथा ‘पैनोरमिक शिमला’ दो विषय निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2500 रुपए, 1500 रुपए व 1200 रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी द्वारा 10 बाई 12 इंच अथवा 8 बाई 12 इंच के फोटोग्राफ खींचकर प्रतियोगिता के लिए देने होंगे। राजेश्वर गोयल ने कहा कि प्रतिभागी फोटो के साथ फोटो का विवरण जिसके तहत यह फोटो किस कैमरे से खींची गई है, कैमरा एपर्चर कितना है, कैमरा शटर स्पीड कितनी है और आईएसओ, कैमरा मेक और लेंस यूज फोकल लेंस के साथ अथवा बिना फोकल लैंस के यह सब जानकारियां प्रदान करनी अनिवार्य होंगी। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि फोटोग्राफ रंगीन होनी चाहिए। फोटो नवीन होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अजय ठाकुर से उनकी मोबाइल संख्या 70189-20268 पर संपर्क किया जा सकता है। फोटोग्राफ 1 जून की शाम 03.00 बजे तक दौलत सिंह पार्क रिज पर अजय ठाकुर को सौंपी जा सकती है। इसके बाद फोटोग्राफ को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App