अंतरराष्ट्रीय साइबर ओलंपियाड में छाईं हंसराज स्कूल की छात्राएं

By: May 1st, 2019 12:01 am

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय कालजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने एसओएफ, अंतरराष्ट्रीय साइबर ओलंपियाड में जीत प्राप्त कर ख्याति हासिल की। इस प्रतियोगिता में लगभग 60 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कृति अग्रवाल एवं तरुणिका रामपाल  ने विशिष्ट पदक प्राप्त किया। हरप्रीत कौर, कोमलप्रीत कौर एवं अमन ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि कु. सुहानी ने कांस्य पदक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। भानवी शर्मा, आंचल, तनु हंस, राधिका, तानिया अंगुराल, दिलप्रीत कौर, धरीति, भावना शर्मा ने विशिष्ट पदक प्राप्त कर जीत हासिल की। वंशिका ने स्वर्ण पदक, सिमरन ने रजत पदक एवं हिरतप्रीत कौर ने इस ओलंपियाड में कांस्य पदक प्राप्त कर विलक्षणता का परिचय दिया। इस अवसर पर प्रभजोत कौर द्वारा एक परीक्षा का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने सराहनीय जोनल रैंक प्राप्त किए। आंचल ने सांतवां रैंक, तनु हंस एवं भावना शर्मा ने तेरहवां रैंक, कृति अग्रवाल ने 17वां रैंक, धरीति, दिलप्रीत, राधिका ने 18वां रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज प्राचार्या प्रो. डा. अजय सरीन ने छात्राओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App