अंदाजा नहीं था, ऐसे हारेंगे

वीरभद्र बोले, समय रहते सुक्खू को बदलते तो ठीक रहता

 शिमला —पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की देश व प्रदेश में इस तरह की हार का अंदाजा उन्हें भी नहीं था। उन्होंने कहा कि इस तरह की हार के नतीजे चौंकाने वाले हैं, जिसमें वर्कर का कोई कसूर नहीं है। यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस संगठन को समय रहते पार्टी का अध्यक्ष बदलना चाहिए था। सुक्खू पर पहले से सवाल उठ रहे थे और उस समय उन्हें हटाकर दूसरे नेता को कमान दी जानी चाहिए थी। पार्टी में काफी अरसे से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था, पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू पर सवाल उठ रहे थे, परंतु अब जो हुआ सो हुआ। वीरभद्र सिंह ने कहा कि जीत व हार चली रहती है, लेकिन हारकर यूं ही बैठ नहीं जाना चाहिए, बल्कि और ज्यादा मशक्कत करनी चाहिए। प्रत्याशियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशी हाइकमान ने दिए थे। हमने उन्हें लेकर कोई सिफारिश नहीं की थी। पार्टी ने जो कहा हमने वही किया। चुनाव में प्रत्याशी का चेहरा देखा जाता है।

बधाई दी

वीरभद्र सिंह ने नरेंद्र मोदी को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वह दोबारा से प्रधानमंत्री बने हैं, जिन्हें मैं बधाई देता हूं। वीरभद्र ने ईवीएम को मोदी मशीन कहकर पुकारा और कहा कि मोदी मशीन को दुनिया नकार चुकी है।