अंब-चौकीमन्यार में आधा दर्जन टुल्लू पंप जब्त, हड़कंप

अंब-चौकीमन्यार। उपमंडल अंब में तापमान बढ़ने के बाद पानी की किल्लत भी जोर पकड़ने लग पड़ी है। आईपीएच विभाग के पास बार-बार आ रही शिकायतों के चलते विभाग ने क्षेत्र में कुछ चयनित स्थानों पर छापेमारी कर विभाग ने आधा दर्जन टूल्लु पंप जब्त करने के साथ-साथ इतने ही भूमिगत टैंकों के वाटर कनेक्शन काट कर लोगों मंे हड़कंप मचा दी है। विभाग की टीम में शामिल कनिष्ठ अभियंता सुनील सैणी, रतन चंद, विनोद, हैप्पी ने अंब व चौकीमन्यार में दस्तक देकर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चौकीमन्यार में तो दर्जनों गांववासियों ने अपने घरों में अंडरग्राउंड टैंक बना रखें है। इसके चलते सप्लाई का अधिकतर पानी उनमें समा जाता है। ऊंचाई वाले घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है। इसके कारण लोग विभाग के पास पिछले कई दिनों से पानी न मिलने की शिकायत कर रहे है। विभाग की उक्त कार्रवाई के बाद जिन लोगों के घर पानी नहीं पहुंच पा रहा था। उन्हें पानी मिलने की उम्मीद जाग उठी है। विभाग के अधिकारी सुनील सैणी ने बताया की बुधबार को आधा दर्जन के करीब टुल्लू पंप जब्त किए है। जबकि कनेक्शन भी काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि पानी का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी।