अक्षय तृतीया पर सुनारों की खिलीं बांछें

By: May 8th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर स्वर्णकारों की मौज लग गई। ऑटोमोबाइल मार्केट में भी दोपहिया वाहनों की खूब खरीददारी हुई। हमीरपुर में ही दर्जनों दोपहिया वाहन बिक गए। कई जगहों पर स्पेशल डिस्काउंट भी उपलब्ध था। सोने व लोहे की खरीददारी के लिए सबसे सही समय अक्षय तृतीया ही माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना-चांदी व लोहा कई गुणा अधिक फलदायी होता है। इस पर्व पर खरीददारी के साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा बरसना शुरू हो जाती है। खरीदी गई वस्तु के गृह प्रवेश के साथ ही मां लक्ष्मी भी घर में विराजमान हो जाती हैं। इसी धारणा ने मंगलवार को स्वर्णकारनों व आटोमोबाइल सेक्टर में बहार ला दी। अक्षय तृतीय पर स्वर्णकारों की दुकानों में पांव धरने की जगह तक नहीं थी। दिनभर ग्राहकों की लाइन लगी रही। सोना व चांदी की जमकर खरीदारी हुई। दुकानों में उमड़ी भीड़ ने स्वर्ण मार्केट की मंदी भी काफी हर तक दूर कर दी। इन दिनों विवाह-शादियों का दौर चल रहा है। इस पावन दिन को शादी के आभूषणों की खरीदारी के लिए अति उत्तम माना गया है। शादी समारोह वाले परिवारों ने मंगलवार को लाखों रुपए के आभूषण खरीदे। उनका कहना था कि इस दिन का ही ये लोग इंतजार कर रहे थे। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर खरीददारी सबसे शुभ मानी गई है। वहीं, कश्मीरी ज्वेलर के मालिक सुरेश हांड ने बताया कि अक्षय तृतीया को लोगों ने खूब खरीदारी की। गहनों पर छूट की सुविधा भी उपलब्ध रही। यह दिन गहनों की खरीददारी के लिए सबसे शुभ रहता है। इस दिन खरीददारी से लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

मुहूर्त नहीं निकलने पर नहीं लगता शुभ तिथि दोष

अक्षय तृतीया को सूर्य और चंद्र अपनी उच्च राशि में होते हैं। इसलिए इस दिन शादी, कारोबार की शुरुआत और गृह प्रवेश करने जैसे मांगलिक काम बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि शादी के लिए जिन लोगों के ग्रह-नक्षत्रों का मिलान नहीं होता या मुहूर्त नहीं निकल पाता, उनको इस शुभ तिथि पर दोष नहीं लगता व निर्विघ्न विवाह कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App