अखाड़ा बाजार में जवानों का फ्लैग मार्च

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से की अपील; 19 मई को जरूर डालें वोट, डराने-धमकाने वालों की पुलिस को दें जानकारी

कुल्लू –लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।  शनिवार को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने ढालपुर से अखाड़ा बाजार तक फ्लैग मार्च किया। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बताया कि चुनाव के चलते आने वाले दिनों में मनाली, कसोल, मणिकरण, बंजार, सैंज और आनी में भी फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ हिमाचल पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के एक या दो अधिकरी भी हैं। सशस्त्र सीमा बल के जवान फ्लैग मार्च और सर्च अभियान कर रहे हैं ताकि जिले के सीमावर्ती और अन्य क्षेत्रों में घटित होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। केरल पुलिस के 108 जवान भी कुल्लू में चुनावी ड्यूटी के लिए पहुंचे हैं। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने  कहा कि लोग बेखौफ हो कर मतदान करें।  इसके साथ उन्होंने शहर के टैफिक व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।  उन्होंने कहा कि अतिरक्ति फोर्स 13 मई तक आ जाएगी। एसपी ने  बताया कि अब तक चरस, हेरोइन, अवैध शराब व स्लीपर भी काफी मात्रा में पकड़े गए हैं, जिनके तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ पांच मामले जुआ खेलने के हैं, जिसके तहत एक लाख 30 हजार रुपए बरामद किए हंै। उन्होंने लोगों से 19 मई को बिना डरे वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं पर किसी तरह की डराने व धमकाने की बात होती है या पैसों का लेन-देन  हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।  रोजाना शाम के समय सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही है, ताकि किसी तरह का कोई असला लेकर न घूमें। चैकिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी की जा रही है। एसपी कुल्लू ने कहा कि  मतदान से ठीक पहले सभी जवानों को पोलिंग स्टेशनों पर भेज दिया जाएगा। उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से निसंकोच वोट करने की अपील 19 मई के लिए की है।