अगस्त में 60 साल का हो जाएगा सोलन डिग्री कालेज

By: May 12th, 2019 12:05 am

सोलन  – आगामी अगस्त में सोलन डिग्री कालेज 60 वर्ष का हो जाएगा। इस उपलक्ष्य पर कालेज प्रशासन की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। कालेज प्रिंसीपल डा. नीलम कौशिक ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस दिन को खास बनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें पूर्व छात्रों, सभी पूर्व प्रिंसीपल एवं अध्यापकों को आमंत्रित किया जाएगा।  नीलम कौशिक ने कहा कि 19 अगस्त 1959 को सोलन कालेज की स्थापना की गई थी। उस दौरान दो से तीन कमरों में कालेज चलता था। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन द्वारा पूर्व छात्रों को ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन में शामिल करने के लिए एक ड्राइव की जा रही है। इसका मकसद है कि सभी पूर्व छात्र एक मंच पर आएं। साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि जो भी छात्र इस कालेज से पढ़कर गया है वह ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करें। डा. कौशिक ने कहा कि वर्तमान में एसोसिएशन में 800 के करीब सदस्य हैं। उन्होंने जानकारी दी की अब तक इस कालेज से लाखों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं और इनमें से हजारों की संख्या में देश-विदेश एवं प्रदेश में उच्चत्तर पदों पर कार्यरत हैं और देश-प्रदेश की सेवा में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि डिग्री कालेज सोलन में ही अध्यापकों सहित 15 के करीब ऐसे सदस्य हैं, जो इसी कालेज में कार्यरत हैं। डायमंड जुबली कार्यक्रम के दौरान कालेज के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विभागों की उपलब्धियों की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा  रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा। डा. नीलम कौशिश ने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बतौर मुख्यातिथि आंमत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि इस दौरान एक स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई पूर्व छात्र एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करना चाहता है तो वह इसके लिए एसोसिएशन के प्रधान कुल राकेश पंत, महासचिव डा. अमित ठाकुर व डा. राजेंद्र कश्यप से संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App