अग्रसेन विवि में विदाई समारोह

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ लॉ व स्कूल ऑफ फार्मेंसी के अंतिम वर्ष के छात्रों को दी फेयरवेल पार्टी

बीबीएन -महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ लॉ व स्कूल ऑफ फार्मेंसी  के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियांे के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता व प्रोजक्ट इंजार्च सुरेश गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी स्कूलों के निदेशक उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने डांस, इंडोर गेमस, व फैशन शो इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हालांकि समारोह के आकर्षण का केंद्र रही मिस्टर और मिस फेयरवेल की प्रतिस्पर्धा। जिसमें विवि के विभिन्न स्कूलों के मिस्टर और मिस फेयरवेल को पुरस्कृत किया गया।  इस अवसर पर कुलपति प्रो. आरके गुप्ता ने सीनियर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि ये विद्यार्थी आगे चलकर अपने परिजनों के साथ-साथ विश्वविद्यालय व देश का नाम रोशन करेगें। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी एक नये भविष्य की तरफ अग्रसर हो रहे है। इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को  विश्वविद्यालय से अपनी संबद्धता जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न बड़ी कंपनीज जैसे कि सन फार्मा, परेंटरलस फार्मा, डी मार्ट, ओम करियर, इन्नोव, मैनकाइंड फार्मा, मोरपन फार्मा, मैकलिओड फार्मा आदि में प्लेसमेंटस के लिए बधाई भी दी। प्रोजक्ट इंर्चाज  सुरेश गुप्ता ने उत्तीर्ण हो रहे विद्यार्थियों को समाज और उद्योग जगत में जाकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन के सभी रूपों में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के निदेशकों द्वारा सीनियर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन्हें अपने जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने की कामना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकांे ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।