अच्छी पढ़ाई के बाद भी युवा बेरोजगार

By: May 17th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—व्यवसायिक व औद्योगिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण गगरेट के युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला । यह बात युवा संवाद कार्यक्रम में गगरेट पहुंचे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने  कही । डोगरा ने कहा की चर्चा में शामिल युवाओं से बात करके उन्हें पता लगा कि  अधिकतर युवा पढ़े लिखे होनहार व कुछ करने का दम रखते हैं, लेकिन  फिर भी या तो बेरोजगार हैं या फिर शिक्षा का स्तर अच्छा होने के बावजूद भी छोटी-मोटी नौकरी से अपना खर्च चला रहे हैं। डोगरा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की तकनीकी ज्ञान व  बौधिक क्षमताओं के बावजूद यदि गगरेट के युवाओं को क्षेत्र में आगे बढ़ने और भविष्य बेहतर करने का प्रोत्साहन नहीं मिल रहा तो यह सरकार और जनप्रतिनिधियों की विफलताओं को दर्शाता है । केंद्र सरकार और राज्य सरकार की पशुपालन, कृषि, कौशल विकास , लधु उधोग, मुद्रा लोन, जैसी  अनकों  अनेक योजनाओं के होते हुए भी युवाओं को सहायता न मिलना अपने आप में हैैैरानी की बात है। इसलिए हम इन सभी योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ युवाओं को दिलाने के लिए भविष्य में कार्य करेंगे । डोगरा ने बताया कि यह कोई राजनीतिक या चुनावी सभा नहीं थी वह केवल युवाओं के कहने पर उनसे मिलने गगरेट पहुंचे थे ताकि उनकी बात को सुन कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके और उनके बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सही दिशा में काम कर सके। ऊना जिला की गगरेट विधानसभा के अंतर्गत मुबारिक के अमर होटल रिजार्ट में युवा संवाद एवं परिचर्चा का आयोजन राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के ऊना जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर कौशल उर्फ़  मोंटी द्वारा रखा गया था । जिसके तहत उन्होंने गगरेट के युवाओं को प्रोत्साहन देने तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतू प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा को आमंत्रित किया था। युवाओं से मिलने व उनका मार्गदर्शन करने के लिए प्रदेशअध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा के साथ प्रदेश महासचिव लवकेश कुमार भी खासतौर से आए थे । इस अवसर पर युवा अध्यक्ष पुष्पेंदर कौशल उर्फ़  मोंटी के साथ सुखविंदर सिंह, अश्विनी , राजेश, दिनेश, जीवन , नरेश ठाकुर, हर्ष, सिकंदर, दलजीत, विशालए प्रिंस, अमन, पंकज, राहुल, हरेंदर,  दीपू, नवदीप,  राहुल व खन्ना आदि क्षेत्र मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App