अजब गजब…नेरवा बाजार में मई में जले अलाव

नेरवा—शनिवार को नेरवा बाजार में उस समय एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब कुछ स्थानीय दुकानदार अलाव जलाकर आग तापते नजर आये। शुक्रवार तक नेरवा का पारा 30 डिग्री से ऊपर जा चुका था परन्तु शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद क्षेत्र का तापमान एकाएक लुढ़क गया एवं पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया। दो दिन पूर्व लोग जहां तपिश भरी गर्मी से बचने के लिए पंखों और कूलरों का सहारा ले रहे थे व राहगीर एवं अन्य लोग छांव की तलाश कर रहे थे वहीं शनिवार को हुई बारिश के बाद लोग ठंड से बचने के उपाय करते नजर आए। उधर नेरवा के कुछ दुकानदारों बाजार में अलाव जलाकर आग सेंकते हुए ठंड से बचने की कोशिश करते हुए दिखे। बारिश के बाद शाम ढलते ढलते पूरा नेरवा बाजार सुनसान हो गया व लोग घरों में दुबक गए। वहीं स्थानीय दुकानदार ठंड से बचने के लिए दुकानों के बाहर अलाव जलाकर आग सेंकने निकल पड़े। मई में मौसम बदलने पर लोग अपने सर्दियों के गर्म कपडे़ पैक कर चुके थे परंतु शनिवार की झमाझम ने उन्हें एक बार फिर से गर्म कपडे़ निकालने को मजबूर कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मई माह के तपिश भरे महीने में शनिवार को हुई बारिश के बाद ऐसी ठंड कई सालों के बाद देखने को मिली है। वहीं रविवार को भी आसमान पर सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। उधर अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही माना जाए तो आगामी 15 मई तक मौसम ऐसे ही तेवर दिखा सकता है। बहरहाल शनिवार से मौसम में आये बदलाव के बाद क्षेत्र में मौसम कूल कूल बना हुआ है।