अतिक्रमण से सिकुड़ने लगा नादौन

By: May 31st, 2019 12:05 am

नादौन —जहां एक ओर प्रशासन विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के बड़े-बड़े दावे कर रहा है। वहीं, नादौन बाजार में अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है। यहां न तो दुकानदारों को प्रशासन का खौफ है और न ही प्रशासन को आम लोगों की चिंता है। दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के चलते बाहर से सामान खरीदने आने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के चलते बाजार में दोपहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी कठिन हो जाता है। स्कूलों में छुट्टी के समय तो और भी विकट स्थिति पैदा हो जाती है। स्थानीय प्रशासन ने एक माह पहले अतिक्रमण हटाने के लिए जोरदार अभियान छेड़ा था, लेकिन दो-तीन दिन बाद फिर से पहले वाली स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय बस स्टैंड हो या मुख्य बाजार अतिक्रमण करने वालों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है, जिससे बाजार की सड़क संकरी हो गई है। कई दुकानदारों ने तो गैस के सिलेंडर लगाकर समोसे इत्यादि की तलाई सड़क किनारे करने से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। एसडीएम डीआर धीमान ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है। अब औचक निरीक्षण के दौरान सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App