अनुराग की ताजपोशी प्रदेश को सम्मान

By: May 31st, 2019 12:01 am

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद को केंद्र सरकार में मंत्री पद मिलने के बाद बधाइयों का दौर

हमीरपुर पहुंचने पर होगा स्वागत

ऊना – ग्रामीण विकासए पंचायती राजए पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर से युवा सांसद अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री पद दिए जाने पर बधाई दी है। अनुराग ठाकुर को नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मंत्री पद मिलने के बाद अनुराग ठाकुर के पहली बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत करने के लिए सभी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कई योजनाएं लाई हैं। यही वजह है कि वह लगातार चौथी बार बतौर सांसद चुने गए हैं। रेल नेटवर्क को उन्होंने दौलतपुर चौक तक पहुंचा दिया है। साथ ही बिलासुपर में एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेजए ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर जैसी अनेकों बड़ी योजनाएं अनुराग ठाकुर के अथक प्रयासों का ही परिणाम हैं।

नरेंद्र मोदी-अमित शाह का थैंक्स

कांगड़ा – हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार लोकसभा चुनाव में विजयी होकर दिल्ली पहुंचे अनुराग ठाकुर को मोदी सरकार में मंत्री पद दिए जाने पर हिमाचल प्रदेश भाजपा कर्मचारी-पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ ने बधाई दी है। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक घनश्याम शर्मा ने अनुराग शर्मा को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश राज्य को सम्मान दिया है उसके प्रदेश वासी उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में सरकार बनाने के बाद उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिलासपुर में आए थे तो उन्होंने अनुराग शर्मा को बड़ा ओहदा देने का वायदा किया था। इस वायदे को उन्होंने पूरा कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App