अनुराग ने मां नयना से लिया जीत का आशीर्वाद

By: May 23rd, 2019 12:02 am

परिवार सहित नवाया शीश, कार्यकर्ताओं-समर्थकों से ली चुनावी फीडबैक

नयनादेवी -हमीरपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर परिवार सहित मां नयना की शरण में पहुंचे। मां नयना की पूजा-अर्चना के बाद हवन यज्ञ भी किया और जीत के लिए मां का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी और दोनों पुत्र भी मौजूद रहे। 23 मई को चुनाव परिणाम आने हैं, लिहाजा जीत को लेकर आश्वस्त अनुराग ठाकुर चुनावी थकान मिटा रहे हैं। इस बीच कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मुलाकात में चुनावी फीडबैक भी लिया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह अपने हर काम की शुरुआत माता श्रीनयनादेवी के दरबार से करते हैं। अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी यहां से ही की थी और अब जब चुनाव के नतीजे आने वाले हैं तो भी वह माता के दरबार में पहुंचे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद निश्चित रूप से उनके साथ रहा है और इस बार भी माता रानी उन्हें जीताकर संसद में भेजेगी। अनुराग ठाकुर के अनुसार उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार जीत का चौका लगाएंगे और लोकसभा की दहलीज पार कर इस संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। एग्जिट पोल के एकतरफा नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसा व्यक्तित्व है, जिसके मुकाबले में कोई भी नेता आज की तारीख में नजर नहीं आता। कांग्रेस और महागठबंधन के पास कोई ऐसा नेता है जो नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके। क्योंकि ज्यादातर नेता भ्रष्टाचारी हंै या फिर कई बेल पर चल रहे हंै। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियां उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान से लोगों में भारी उत्साह है और यही उत्साह लोकसभा चुनाव के दौरान भी देखा गया है। जो कि निश्चित रूप में अब चुनाव परिणाम बदलने वाला है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App