अपनी एक उपलब्धि बताएं रामलाल

By: May 8th, 2019 12:05 am

ऊना—हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर एक उपलब्धि बताएं। यह बात प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राम कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट, विधायक बलबीर चौधरी व राजेश ठाकुर ने मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में कही। उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर संसदीय क्षेत्र के लिए किए गए कार्यो का उल्लेख करें। उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से तीन बार चुनावी हार का सामना कर चुके हैं और हारने के बाद रामलाल ठाकुर ने क्षेत्र का कभी रुख तक नहीं किया।  भाजपा नेताओं ने कहा कि क्या आरे बंद करवाने वाले व्यक्ति को जनता वोट डाले,एम्स की भूमि की प्रक्रिया को रोकने वाले व्यक्ति को वोट डाले, क्या खेलों में राजनीति कर प्रताडि़त करने वाले व्यक्ति को वोट डाले। उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर बताएं कि उनके इशारे पर क्रिकेट को ध्वस्त करने का काम क्यों किया गया था? रामलाल ठाकुर को राजनीति करनी है तो करें ,चुनाव लड़ने हैं तो लड़े लेकिन जनता को बताएं कि आखिर वे करते क्या रहे हैं? उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक ही अपने कांग्रेस प्रत्याशी पर प्रश्न उठा रहे हैं, सवाल पूछ रहे हैं,उनका जवाब तो रामलाल ठाकुर आज दिन तक दे नहीं पाए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने काम किया है। 11 साल के संसदीय कार्यकाल में अनुराग ठाकुर ने रेल परियोजनाओं को धरातल पर उतारा,वहीं स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर मिसाल कायम की है। अनुराग ठाकुर ने जिस प्रकार से हमीरपुर क्षेत्र की आवाज को बुलंद किया है और पूरे विश्व में अपने नाम का डंका बजाया है उससे हमीरपुर क्षेत्र को गौरवान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि  हमीरपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ,सहित सभी नेताओं का आशीर्वाद व सहयोग है जिसके चलते इस बार भी भारी बहुमत से अनुराग ठाकुर सांसद बनेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App