अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर रायफल में वर्ल्ड नंबर वन

By: May 2nd, 2019 12:06 am

नई दिल्ली – भारत की अग्रणी महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर रायफल वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत की ही अंजुम मोदगिल ने इसी कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया। अंजुम को बीजिंग में आयोजित आईएसएसएफ विश्वकप में मिश्रित टीम का स्वर्ण जीतने पर रैंकिंग में यह उछाल मिली है। अपूवी ने इस साल फरवरी में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्डकप में 252.9 अंकों के साथ सोना जीता था और इसके साथ वह टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए कोटा भी हासिल करने में सफल रही थीं। भारत के अब तक छह निशानेबाज टोक्यो का टिकट हासिल कर चुके हैं। अपूर्वी ने कहा कि आज अपने शूटिंग करियर में वर्ल्ड नंबर वन बनने का श्रेय हासिल किया। यह मेरे करियर का एक मील का पत्थर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App