अपोलो होम केयर में करियर बनाएंगी नर्सें

By: May 10th, 2019 12:04 am

नालागढ़ -लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग नालागढ़ की 39 प्रशिक्षु नर्सों का चयन दिल्ली स्थित अपोलो होम केयर अस्पताल के लिए हुआ है, जो यहां अपना आगामी कैरियर बनाएगी। संस्थान में रखे गए साक्षात्कार में तीन चरणों लिखित व मौखिक के आधार पर इंटरव्यू में लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग की प्रशिक्षु नर्सों ने भाग लेकर इस अस्पताल के लिए अपना स्थान सुनिश्चित बनाया है। लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग की डायरेक्टर डा. आशिमा जैन ने कहा कि इस साक्षात्कार में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष, जीएनएम तृतीय वर्ष व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की 80 प्रशिक्षु नर्सों ने भाग लिया, जिसमें से 39 प्रशिक्षु नर्सों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि अपोलो होम केयर अस्पताल की ओर से पीयूष सेठी, मीनाक्षी व रविंद्र ने साक्षात्कार लिए है। उन्होंने कहा कि चयनित प्रशिक्षु नर्सों को तीन माह की ट्रेनिंग की जाएगी और उसके उपरांत उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में छात्राओं का लिखित परीक्षण किया गया, उसके उपरांत साक्षात्कार लिया गया और चयनित प्रशिक्षुओं को अवसर पत्र भी प्रदान किए गए। संस्थान के चेयरमैन डा. अजीत पॉल जैन ने कहा कि नर्सिंग एक पुनीत व समाज से जुड़ा हुआ कार्य है और प्रशिक्षु नर्सों को सर्वांगीण विकास वाली शिक्षा देने के लिए कालेज प्रबंधन कृतसंकल्प है। संस्थान की एमडी डा. गगन जैन ने कहा कि एक अग्रिम नर्सिंग विद्यालय के तौर पर संस्थान ने राज्य में नर्सिंग सेवाओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस नर्सिंग कालेज की नींव रखी और वर्ष 2009 में संस्थान को एचपीयू और आईएनसी, एचपीएनआरसी द्वारा बीएससी नर्सिंग स्नातक कोर्स को प्रमाणित किया। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन का उद्देश्य प्रशिक्षु नर्सों को सर्वांगीण व संपूर्ण विकास वाली शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वह मानवता की सेवाकर सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App