अफगानिस्तान में नाटो ड्रोन हमले में आठ आतंकी ढेर

काबुल  – अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में नाटो नीत गठबंधन बलों के ड्रोन हमले में आठ आतंकवादी मारे गये। अफगानी सेना कोर सेलाब ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि खोगयानी जिले में गुरुवार को गठबंधन बलों के ड्रोन हवाई हमले में आठ आईएस आतंकवादी मारे गये जिनमें आईएस का स्थानीय कमांडर अबुजार भी शामिल है। बयान के मुताबिक इस हमले में कोई नागरिक नहीं हताहत हुआ है। काबुल से 120 किलोमीटर पूर्व में स्थित इस पहाड़ी प्रांत में समय-समय पर सुरक्षा बलों और आईएस के आतंकवादियों के बीच संघर्ष होता रहा है। अफगान वायु सेना और नाटो नीत गठबंधन बलों ने हाल के दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिये हैं। आतंकवादी संगठन ने अभीतक इस घटना के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।