अब घर बैठकर स्टार्ट और बंद कर पाएंगे गाड़ी का इंजन-एसी

By: May 28th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—यदि आप घर पर या किसी आफिस में बैठे हैं और आपकी गाड़ी कहीं धूप में भी पार्क है तो अब आपको चिंता नहीं होगी। आप गाड़ी मंे जाने से पहले घर या आफिस से बैठकर ही अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर उसका एसी ऑन कर सकते हैं। जब तक आप गाड़ी मंे पहुंचोगे आपको गाड़ी एकदम ठंडी मिलेगी। कुछ इस तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस हुंडई ने नई गाड़ी बाजार मंे उतारी है। सोमवार को पांवटा साहिब में तपन इंडस्ट्री ने अपने हुंडई के शोरूम में फुल्ली कनेक्टिड एसयूवी वेन्यू लांच कर दी है। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त मौजूद रहे। हुंडई सेल्स के डीजीएम राजेंद्र सिंह तुंगल इस मौके पर मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त कंपनी की सीईओ आरुषि गोयल और एसबीआई पांवटा के ब्रांच मैनेजर अश्वनी सहगल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करने के बाद केक काटकर नई एसयूवी वेन्यू गाड़ी का विधिवत अनावरण किया। इससे पूर्व डीजीएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि तपन इंडस्ट्री अब मल्टी ब्रांड ऑटो मोबाइल डिवीजन बन गया है। फीचर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह फुल्ली कनेक्टिड एसयूवी है। वायरल फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, व्हील एयर कर्टेन, ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी के साथ-साथ यह गाड़ी फोन पर ब्लू लिंक ऐप द्वारा भी संचालित की जा सकती है। कुल 33 ऐसे फीचर्स ग्राहकों के फोन पर उपलब्ध होंगे, जिससे वह घर बैठे ही अपनी गाड़ी का इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एसी ऑन-ऑफ कर सकते हैं। गाड़ी चोरी होने पर ग्राहकों के फोन पर ही चोरी की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। यह भारत की सबसे पहली पूर्ण कनेक्टिड एसयूवी गाड़ी है, जो मार्केट में बड़ी-बड़ी वाहन कंपनियों की गाडि़यों को टक्कर देगी। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने इस मौके पर हुंडई के अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि जब कोई गाड़ी लेने आए तो उनके लिए शोरूम में यातायात नियमों की जानकारी देने वाला एक चार्ट जरूर लगाएं और सेल्स स्टॉफ ग्राहकों को इसकी जानकारी दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App