अब तक पकड़ी साढ़े 22 लाख रुपए की शराब

By: May 15th, 2019 12:05 am

सोलन —लोकसभा चुनाव में अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों को राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शिकंजा कसा है। ऐसे लोगों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए विभाग ने अवैधकारोबारियों की कमर तोड़ कर रख दी। जानकारी के अनुसार चुनाव आचार संहिता के बाद से अब तक विभाग की ओर से साढ़े 22 लाख रुपए की शराब बरामद की। आकंड़ों के अनुसार विभाग की विभिन्न टीमों ने जिला के अनेक स्थानों पर रेड डाल कर यह कामयाबी हासिल की है। जारी आकंड़ों के अनुसार इस दौरान विभाग की टीमों ने  12364.105 लीटर शराब पकड़ी है। विभाग द्वारा इसकी कीमत 22 लाख 44 हजार 432 रुपए आंकी गई है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से जो शराब पकड़ी गई है उसमें कंट्री लिकर 5419.705 लीटर, आईएमएफएल 5411.245 लीटर एवं बीयर 1533.155 लीटर शामिल है। इसमें 136 बोतलें कंट्री लिकर, 136 बातलें आईएमएफएल और 136 बोतलें ही बीयर की पकड़ी है। इस तरह विभाग ने कुल 408 बोतले पकड़ी, जिन्हें अवैध रूप से इधर-उधर भेजा जा रहा था। इसके अलावा विभाग की ओर से 17 मई 2019 को सांय 6 बजे से ड्राई डे घोषित किया गया है, जो कि आगामी 19 मई तक सांय छह बजे तक होगा। साथ ही मतगणना के दिन भी सांय 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा और सभी बार एवं ठेके बंद रहेंगे। गौर रहे कि चुनाव आचार संहिता की घोषणा होने के बाद से विभाग भी अलर्ट हो गया था। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन के आयुक्त हिमांशु पंवर ने बताया कि विभाग ने चुनाव आचार संहित लागू होने के बाद नौ टीमों को गठन किया। टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी के दौरान यह कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App