अब विवादों में घिरी इंडिगो एयरलाइन

By: May 17th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – देश की सबसे सफल और फायदेमंद एयरलाइन इंडिगो के दो प्रोमोटर्स और सह-संस्थापकों के बीच मतभेद सामने आ गए हैं। सूत्रों ने जानकारी दी कि कंपनी में ज्यादा एग्जिक्यूटिव कंट्रोल को लेकर दोनों प्रोमोटर्स के बीच ये मतभेद हुए हैं। बता दें कि संकटग्रस्त जेट एयरवेज का परिचालन बंद होने के बाद एविएशन सेक्टर से जुड़ी यह खबर अच्छी नहीं है। एयरलाइन के दो प्रोमोटर्स राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने इस विवाद को सुलझाने के लिए लॉ फर्म का सहारा लिया है। इंडिगो प्रमोटरों के बीच असहमति की खबरों के बाद इंडिगो के सीईओ ने कर्मचारियों से कहा है कि हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि वृद्धि को लेकर हमारी रणनीति अब भी अपरिवर्तित है। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इंडिगो के प्रबंधकों को कंपनी के निदेशक मंडल का पूरा समर्थन है। सूत्रों से पता चला है कि इन दोनों प्रोमोटरों के बीच उस समय मतभेद हुए, जबकि भाटिया को लगा कि गंगवाल एयरलाइन में अपनी टीम बढ़ा रहे हैं, ताकि उनका कंट्रोल कंपनी पर ज्यादा हो सके। वहीं,  निजी विमानन कंपनी इंडिगो के दो मालिकों के बीच मतभेद के बीच उसके सीईओ ने दावा किया है कि कारोबार वृद्धि के लिए रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App