अब हमीरपुर में एचआरटीसी ड्राइवर पर हमला

By: May 7th, 2019 12:20 am

सवारियां बिठाने पर निजी आपरेटरों ने जमकर की पिटाई, कपड़े फाड़ बस के नीचे कुचलने की कोशिश

हमीरपुर —हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक को बस में सवारियां बिठाने पर निजी बस आपरेटरों ने बुरी तरह पीटा। चालक को गले से घसीटकर नीचे उतार जमकर पिटाई की गई। फिर क्या था, लंबलू चौक पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। निगम चालक की पिटाई के दौरान इसकी वर्दी बुरी तरह फट गई और गले में डाली सोने की चेन भी खो गई। शादी समारोह में जाने के लिए चालक ने पांच हजार रुपए जेब में रखे थे। हाथापाई में जेब फटी और सारे पैसे नीचे गिर गए। लोगों के जमघट के बीच पैसों का पता ही नहीं चला। निगम के चालक को निजी आपरेटरों ने बस के नीचे कुचलने का भी प्रयास किया। लोगों ने जैसे-तैसे निगम चालक को बचा लिया। घटना की जानकारी पीडि़त ने आरएम हमीरपुर को दी। बस स्टैंड पर खड़ा करने के बाद मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल करवाया है तथा शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार निगम की जाहू से हमीरपुर बस करीब 10ः30 बजे लंबलू के पास पहुंची। इस दौरान एक निजी बस आगे चल रही थी। शिकायत में एचआरटीसी चालक मनोज कुमार ने बताया कि वह समयानुसार ही बस लेकर हमीरपुर आ रहा था। निजी बस लेट थी। लंबलू के पास पहुंचने पर निजी बस रुकी और इसके पीछे इसने अपनी बस भी रोक दी। इस दौरान करीब तीन महिलाएं बस में आकर बैठ गईं। यह देखकर निजी बस का चालक आया तथा इसे गले से पकड़कर नीचे उतार दिया। यहां इसके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान इसी फर्म की एक बस हमीरपुर से जाहू जा रही थी। यह भी स्पॉट पर आकर रुक गई। इसके चालक ने भी इसके साथ मारपीट की।

जान से खत्म करने की धमकी

लंबलू में हुई निगम चालक के साथ मारपीट के दौरान निजी आपरेटरों ने इसे जान से मारने की धमकी दी। कहा हमीरपुर में तो क्या, किसी भी जिला में मिला, तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस को दी अपनी शिकायत में भी निगम चालक ने यह बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App