अभी डेढ़ साल के हैं सीएम, जरा सोच-समझकर बोलें

By: May 11th, 2019 12:15 am

ऊना में रैली के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

ऊना – नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना रैली में सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद प्रदेश में राजनीतिक परिस्थितियां बदलेंगी। मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर पहले अपनी कुर्सी संभालें। उनकी कुर्सी खींचने के लिए चारों ओर से जोर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो सीएम जयराम ठाकुर ने भी राहुल गांधी के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें डेढ़ साल सीएम बने हुए हुआ है। जयराम ठाकुर अपनी हद में रहकर बयानबाजी करें। उन्होंने कहा कि यदि हमने बोलना शुरू किया तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। मुकेश मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से हैं, जिस परिवार के दो-दो प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए शहादत दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपनी हार सामने देखकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कथित तौर पर एक डेरा समाज के खिलाफ टिप्पणी की गई है, वह निंदनीय है। भाजपा अध्यक्ष ने तो मोदी के खिलाफ अंगुली उठाने वालों की बाजू काटने की भी धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता, नेता प्रतिपक्ष को लेकर आए दिन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दें, ताकि देश में कांग्रेस की सरकार बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App