अमरीका ने ब्लैक लिस्ट की चीनी कंपनी

वाशिंगटन – अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड टं्रप ने अमरीकी कंपनियों को विदेश में बने उन दूरसंचार उपकरणों का उपयोग करने से रोक दिया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। यह कदम चीन की दूरसंचार नेटवर्क और उपकरण कंपनी हुआवेइ को ध्यान में रख कर उठाया गया है और इससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में कटुता और बढ़ने के आसार है। हुवावेई ने कदम को अनुचित और अपने अधिकारों का उल्लंघन बताया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बाबत बुधवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस आदेश में सीधे तौर पर किसी कंपनी या देश का नाम नहीं है, लेकिन अधिकारी पहले कह चुके हैं कि हुवावेई सुरक्षा के लिहाज से खतरा है। अमरीका ने अपने सहयोगी देशों को उससे (हुवावेई) 5जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी के लिए उपकरण नहीं खरीदने के लिए कहा है। राष्ट्रपति का यह आदेश आने वाले दिनों में लागू हो जाएगा। इसके तहत हुवावेई को अमरीकी प्रौद्योगिकी खरीदने के लिए अमरहकी सरकार से लाइसेंस लेने की जरूरत होगी। अमरीका के वाणिज्य विभाग के उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो (बीआईएस) ने घोषणा की है कि वह हुवावेई टेक्नोलॉजीज कंपनी लिमिटेड और उससे संबद्ध कंपनियों को व्यापार के लिए प्रतिबंधित इकाइयों की सूची में डालेगा।