अमरीका ने 52 पाकिस्तानी स्वदेश भेजे

By: May 17th, 2019 12:02 am

वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी रह रहे विदेशियों पर कार्रवाई

इस्लामाबाद – अमरीका ने 52 पाकिस्तानी प्रवासियों को स्वदेश भेज दिया है। ये प्रवासी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विशेष विमान से इस्लामाबाद पहुंचे। गुरुवार को मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गयी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति को सूचित किया था कि अमरीकी अधिकारियों ने आव्रजन उल्लंघन, आपराधिक आचरण और अन्य गंभीर आरोपों के आधार पर पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया और मुकदमा चलाया। आव्रजन सूत्रों ने खबर दी कि 53 पाकिस्तानी नागरिकों को स्वदेश आना था, लेकिन 52 नागरिक ही देश पहुंचे, क्योंकि एक शख्स अमरीकी हवाई अड्डे पर बीमार हो गया था, इसलिए उसे स्वदेश नहीं भेजा जा सका। विमान के उतरने के तुरंत बाद उन्होंने इन नागरिकों को पाकिस्तानी अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया। खबर के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद अमेरिका में रह रहे विदेशियों के खिलाफ हाल में मुहिम शुरू की है। ये 52 पाकिस्तानी वैसे विदेशी नागरिक थे जो अमरीका में तय अवधि से अधिक समय से रह रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App