अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मालवाहक जहाज को लिया कब्जे में

By: May 10th, 2019 10:25 am

 

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मालवाहक जहाज को लिया कब्जे में

अमेरिका ने कोयला ले जा रहे उत्तर कोरिया के एक मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है। अमेरिकी न्याय विभाग ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ‘द वाइस ऑनेस्ट’ नामक इस जहाज ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, “ उत्तर कोरिया के सबसे बड़े मालवाहक जहाजों में से एक ‘द वाइस ऑनेस्ट’ का इस्तेमाल गैरकानूनी रूप से कोयले के निर्यात और उत्तर कोरिया को भारी मशीनरी के आयात के लिए किया जा रहा था। मालवाहक जहाज के रख-रखाव और उपकरणों के सुधार के लिए भुगतान अमेरिकी बैंकों के माध्यम से अमेरिकी डॉलर में किया जा रहा था। उत्तर कोरिया ने ऐसा कर अमेरिकी कानून के अलावा उस पर लगे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों का भी उल्लंघन किया है।” 
अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि 17061 टन वजनी यह विशालकाय मालवाहक जहाज इस समय अमेरिका के कब्जे में है। 
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम के कारण पिछले 10 वर्षों के दौरान सुरक्षा परिषद ने उस पर कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App