अमेरिका ने की उ. कोरिया के कई बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों की पुष्टि

By: May 10th, 2019 10:34 am

 

अमेरिका ने की उ. कोरिया के कई बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों की पुष्टि

अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिनकी मारक क्षमता 300 किलोमीटर से अधिक है।अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता ले. कर्नल डवे इस्टबर्न ने गुरुवार को बयान जारी कर उ. कोरिया द्वारा कई बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने की पुष्टि की। उन्होंने दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के हवाले से कहा, “उ. कोरिया ने नौ मई को वाशिंगटन डीसी के समयानुसार तड़के सुबह तथा साेल और टोक्यो के समय के अनुसार शाम के समय में पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया जो परीक्षण स्थल से 300 किलोमीटर से अधिक दूर पूर्व में समुद्र में गिरीं। इससे पहले उ. कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि उ. कोरिया ने शीर्ष नेता किम जोंग उन की निगरानी में लंबी दूरी तक मार कर सकने वाली मिसाइलों को परीक्षण किया। उधर, दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ (जेसीएस) ने कहा कि उ. कोरिया ने देश के पश्चिमी प्रांत उत्तरी प्योंगान से अज्ञात मिसाइलें दागीं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App