अमेरिकी में शरणार्थी बच्चों की मौत चिंताजनक- यूनिसेफ

By: May 25th, 2019 10:42 am

 

अमेरिकी में शरणार्थी बच्चों की मौत चिंताजनक- यूनिसेफ

 संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने अमेरिका में आव्रजन और शरणार्थी प्रक्रिया के दौरान प्रवासी और शरणार्थी बच्चों की मौतों के बारे में हालिया ही में प्रकाशित रिपोर्ट “ चिंताजनक” बताया हैं।संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “हर बच्चा चाहे वह कहीं से भी हो सुरक्षित और संरक्षित होने का हकदार होता है। जबकि इन मामलों की बारीकियां अलग-अलग हैं। हर बच्चा अधिक सुरक्षित भविष्य की तलाश में अपने घर छोड़ा होता है।”बयान में कहा गया है कि शरणार्थी के रुप में आये बच्चों को हिरासत में नहीं लिया जाना चाहिए और उन्हें स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाऐं मुहैया करायी जानी चाहिए। अमेरिकी सरकार की हिरासत में शरणार्थी बच्चों की मौतों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन की नीति की जांच और परिवर्तन के लिये कहा गया है।अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अल सल्वाडोर की एक 10 वर्षीय लड़की की पिछले वर्ष सीमावर्ती अधिकारियों द्वारा हिरासत में लेने के बाद मौत हो गयी थी।सीमावर्ती अधिकारियों द्वारा पिछले वर्ष हिरासत में मौत के छह मामले चिन्हित किये गये है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App