अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर

By: May 27th, 2019 12:04 am

सुंदरनगर में विहिप कार्याध्यक्ष बोले, हरिद्वार में बनेगी रूपरेखा

 सुंदरनगर  —विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक ने कहा कि अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए व विपक्ष द्वारा हिंदुओं के विभिन्न मुद्दों को चुनाव के दौरान महत्ता दी गई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान किसी भी राजनीतिक दल ने हिंदू हितों को चोट नहीं पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों को देश में बहुसंख्यक समाज का सम्मान करने को लेकर समझ में आने लग गया है। आने वाले समय में विश्व हिंदू परिषद राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनने को लेकर आने वाली बाधाएं दूर होने की उम्मीद करती है। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन की आगामी रूपरेखा को लेकर 19 व 20 जून को हरिद्वार में होने वाली धर्म संसद में संतों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विहिप के लिए आगामी रणनीति तैयार करेगी। इस अवसर पर वर्गाधिकारी व दिल्ली प्रांत के कार्याध्यक्ष वागीश, विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश, प्रांत सेवा प्रमुख एवं मंडी विभाग कार्याध्यक्ष रमेश परमार, प्रांत कार्याध्यक्ष लेखराज राणा, प्रांत समन्वयक शमशेर ठाकुर, प्रांत संगठन मंत्री नीरज दुनोरीरा व गोविंद ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App