अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छह छात्रों ने पास की जेईई मेन्स की परीक्षा

By: May 2nd, 2019 12:04 am

नाहन -जिला सिरमौर के नाहन स्थित अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः जेईई मेन्स की परीक्षा उर्त्तीण कर न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि जिला सिरमौर को भी गौरवान्वित किया है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छह विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन व चेयरमैन अनिल जैन ने बताया कि जमा दो कक्षा के कुल 28 छात्रों में से छह छात्रों ने जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में अनिरूद्ध रावत ने 99.79 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि आशीष राणा ने 91.10, चिराग ठाकुर ने 90.54, धीरज ने 89.36, सार्थक भारद्वाज ने 86 तथा अभिजीत ने 72.61 परसेंटाइल अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। सचिन जैन ने बताया कि जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए पात्र बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों को कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ विशेष कोचिंग क्लासिज दी जाती है, ताकि स्कूल के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा की तैयारी के लिए बाहरी राज्यों में न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि स्कूल में ही कोचिंग की विशेष व्यवस्था व ऑनलाइन टेस्ट व एग्जाम प्रैक्टिस का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र अमन कपूर ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर साबित कर दिया है कि यदि संस्थान में कोचिंग की व्यवस्था हो तो स्थानीय तौर पर भी एनडीए जैसी परीक्षा की तैयारियां की जा सकती हैं। इस अवसर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन, जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई देते हुए जेईई एडवांस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। सचिन जैन ने बताया कि गत तीन वर्षों से लगातार अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा नाहन में ही बड़े शहरों की तर्ज पर विद्यार्थियों को स्कूल स्तर पर ही इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारियां करवाई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App