अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में गेस्ट लेक्चर

नैतिक मूल्यों को लेकर वरिष्ठ शिक्षाविद्ध डा. सुरेश जोशी ने विद्यार्थियों को किया संबोधित

नाहन -जिला सिरमौर के नाहन स्थित प्रदेश के जाने-माने शैक्षणिक संस्थान अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को गेस्ट लेक्चर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाने-माने शिक्षाविद्ध कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. सुरेश जोशी ने छात्रों को श्रेष्ठ मानव के गुण व विभिन्न प्रकार के चरित्र निर्माण को लेकर जानकारी प्रदान की। डा. जोशी ने इस दौरान छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति देश के महान वैज्ञानिक डा. एपीजे अब्दुल कलाम व विवेकानंद जैसे महापुरुषों का उदाहरण देते हुए जीवन में सफलता पाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय में मदर्स डे के उपलक्ष्य में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जनरल अनिल जैन व जनरल सेके्रट्री सचिन जैन ने बताया कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में नौवीं कक्षा की छात्रा माही धीमान ने माई तेरी चुनरिया तथा देवराज ने तू कितनी अच्छी है जैसे गाने माता के प्रेम पर प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी इसके अलावा छात्रों ने विभिन्न प्रकार के हिमाचली व राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । माता पद्मावती एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन अनिल जैन ने बताया कि इस दौरान सभी विद्यार्थियों को मदर्स डे के उपलक्ष्य पर बधाई दी गई तथा छात्रों को संदेश दिया कि जीवन में माता-पिता का स्थान सर्वोच्च होता है। माता पद्मावती एजुकेशन सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने कार्यक्रम में आए मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल स्कूल के राष्ट्रीय पर्व व राष्ट्रीय दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन करती है, ताकि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और भारतीय पर्व के बारे में अधिक जानकारी प्रदान की जा सके।  उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल स्कूल हर महीने छात्रों के लिए विभिन्न विषयों पर गेस्ट लेक्चरर का आयोजन भी करता है।  इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों व अन्य मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।